सालों पुरानी बात है । स्पेन में आतंरिक युद्ध चल रहा था । उस वक़्त फ़ासीवादी सेना पाटनगर माड्रिड को घेर लिया था । शहर के अन्दर ख़ाना ख़त्म होने लगा । लोग भूख़ से परेशान होने लगे थे, छोटे-छोटे बच्चों और मरीज़ों की स्थिति अत्यंत दयनीय हो चुकी थी ।

ऐसी कठिनाई के दौरान फ़ासीवादियों ने एक दिन विमान में से माड्रिड शहर के ऊपर से रोटियाँ बरसाई । इसी बहाने भूख़ से मरते लोकतांत्रिकों को लालच देकर अपने पक्ष में लेना चाहते थे । मगर माड्रिड के भूखे लोगों ने रोटी को हाथ भी नहीं लगाया । व्यवस्थापकों ने सड़क पर से सभी रोटियाँ इकट्ठी करके उसे शहर के बाहर फेंक दी । साथ ही एक चिट्ठी भी लिखी । जिसमें माड्रिड के लोगों ने लिखा था - "माड्रिड शहर को फ़ासीवादी रोटी से जीत नहीं पाओगे । उसके लिए आपको लड़ना होगा । प्रजासत्ता के रक्षण के लिए हम सभी ख़त्म होने को तैयार है..."


pankajtrivedi102@gmail.com