Posted by
Pankaj Trivedi
In:
प्रेरक प्रसंग
बिडला की इंसानियत - पंकज त्रिवेदी
एक दिन घनश्यामदास बिडला अपनी ऑफ़िस जा रहे थे | घर से ही देरी हो चुकी थी, इस कारण ड्राईवर गाडी को तेज़ी से चला रहा था | ऐसे में एक तालाब के पास लोगों की भीड जमा थी | ड्राईवर ने जाँच की तो पता चला की एक बच्चा तालाब में डूब रहा है और लोग हाथ पर हाथ बांधे देख रह हैं । कोई भी आदमी उसे बचाने को तैयार न था | लोग सिर्फ़ बचाओ... बचाओ...की बूम लगा रहे हैं | तब घनश्यामदास बिडला गाडी से उतरे और सीधे गहरे पानी में कूद पडे | बच्चे को पानी से निकालकर उसे अस्पताल भी ले गये | बच्चे के पेट में काफ़ी पानी भर गया था | थोडी दर के बाद वह जब स्वस्थ हुआ तो गिले कपडों में ही बिडलाजी अपनी ऑफिस पहुँचे | उन्हें इस स्थिति में देखकर ऑफ़िस के सभी कर्मचारी हक्के-बक्के रह गये |
जब कर्मचारीयो को बच्चे को बचाने की जानकारी मिली तो एक ही स्वर में बखान करने| किसी ने कहा; " सर, आप महान हैं |" तो घनश्यामदास जी ने विनम्रता से जवाब दिया; "इसमें महानता कहाँ ? मैने तो अपना कर्त्तव्य निभाया है |"
बात सिर्फ़ इतनी है कि इंसानियत का सवाल हो तो छोटा-बडा या अमीर-ग़रीब कोई नही होता | यही तो मानव धर्म है न?
"ॐ", गोकुलपार्क सोसायटी, 80 फ़ीट रोड, सुरेन्द्र नगर, गुजरात - ३६३००२
मो.- 096625-१४००७
ई-मेल pankajtrivedi102@gmail.com
मो.- 096625-१४००७
ई-मेल pankajtrivedi102@gmail.com
|
Posted on
undefined
undefined -
2 Comments
This entry was posted on 7:09 AM and is filed under प्रेरक प्रसंग . You can follow any responses to this entry through the RSS 2.0 feed. You can leave a response, or trackback from your own site.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
2 comments:
"इसमें महानता कहाँ ? मैने तो अपना कर्त्तव्य निभाया है |"
महान लोगो की यही महानता होती हे . बहुत ही सुंदर.
कल्पना, मैं बहुत आभारी हूँ | तुम्हारा यहाँ आना और मुश्कुराना... |
Post a Comment