सुरेंद्रनगर, (पंकज त्रिवेदी)… गुजरात के कई शहरों में बारिश का कहर जारी है | कल जिले के हलवद रण क्षेत्र में 3 घंटे में ही सात इंच बारिश होने से मेघ के रौद्र रूप का परिचय हो गया था | हजारों ईकड़ ज़मीन की फसल बरबाद हो गयी है और वडोद डेम क्षेत्र के 14 गाँवों को हाई एलर्ट घोषित किया गया है | पिछले एक महीने से सुरेंद्रनगर जिले में बारिश ने डेरा डाला है और सूर्य नारायण के दर्शन ही नहीं हें | इस कारण घर-घर में बीमारी फ़ैली है | इस वर्ष बारिश की विशेषता यह रही है की अचानक ही बारिश टूट पड़ती है | रण क्षेत्र के नवा घाटीला, टीकर, खोद, अंजार, अजीतगढ़ और मानगढ़ समेत कीं गाँवों में पानी भर गया है | सिर्फ 3 घंटे में ही सात इंच बारिश होने से जनजीवन काफी प्रभावित हुआ है | साथ ही करोड़ों की फसल नष्ट हो गयी है |
Posted by
Pankaj Trivedi
In:
समाचार
गुजरात के हलवद रण क्षेत्र में बारिश का कहर : 3 घंटे में ही सात इंच
Posted on
undefined
undefined -
0 Comments
This entry was posted on 10:06 PM and is filed under समाचार . You can follow any responses to this entry through the RSS 2.0 feed. You can leave a response, or trackback from your own site.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment