Posted by
Pankaj Trivedi
In:
अतिथि-कविता
आज का दौर - सीमा व्यास
हमारे रिश्तों का भी अजब-गजब मोड़ है,
आज़-कल खोखले रिश्तों का दौर है,
इस अर्थ-युग में प्यार से जीवन रीता है,
यहाँ इंसान खोखलेपन मे जीता है..
संपणता के मद मे खुलकर हँसना भूल गया ,
अर्थ-युग प्रेम की पराकाष्टा ही लूट गया,
अब तो नोटों के बंडल से क़ाज़ोर हो गयी रिश्तों की डोर,
चारों ओर मची है होडा-होड़,
जो लक्ष्मीवान् है वो ही चरित्रवान् है,
मध्यम-वर्गीय इंसान का ना कोई मोल है,
बदल गये रिश्तों के माप-दंड,
शुद्ध, निश्छल प्रेममयी इंसान की कोई कीमत नहीं ,
इस अर्थ-युग मे खोखले रिश्ते ही अनमोल है.
आज़कल खोखले रिश्तों का दौर है.................
आज़-कल खोखले रिश्तों का दौर है,
इस अर्थ-युग में प्यार से जीवन रीता है,
यहाँ इंसान खोखलेपन मे जीता है..
संपणता के मद मे खुलकर हँसना भूल गया ,
अर्थ-युग प्रेम की पराकाष्टा ही लूट गया,
अब तो नोटों के बंडल से क़ाज़ोर हो गयी रिश्तों की डोर,
चारों ओर मची है होडा-होड़,
जो लक्ष्मीवान् है वो ही चरित्रवान् है,
मध्यम-वर्गीय इंसान का ना कोई मोल है,
बदल गये रिश्तों के माप-दंड,
शुद्ध, निश्छल प्रेममयी इंसान की कोई कीमत नहीं ,
इस अर्थ-युग मे खोखले रिश्ते ही अनमोल है.
आज़कल खोखले रिश्तों का दौर है.................
Posted on
undefined
undefined -
6 Comments
This entry was posted on 7:20 PM and is filed under अतिथि-कविता . You can follow any responses to this entry through the RSS 2.0 feed. You can leave a response, or trackback from your own site.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
6 comments:
मध्यम-वर्गीय इंसान का ना कोई मोल है,
achhi rachna
mere blog par
"main"
नमस्कार !
उफ़ ! पैसा ये पैसा ! सिमट गया है मानव आज इसके लिए . अपनी मानवता को भूला !
सादर
... bhaavpoorn !!
रिश्तों की हकीकत और कहानी कहती सुंदर रचना
Yeh bhi ek haqikat hai!Very Nice..
phir bhi aaz aane wale kal se is sandarbh n=main behtar hai:)
kavita ke bhav achchhe hain:)
Post a Comment